बांका: मां बाल्टी में पानी भरकर घर के बाहर झाड़ू लगाने चली गई. इसी दौरान घर में खेल रहा एक साल का बच्चा बाल्टी के पास पहुंच गया और पानी में हाथ डालकर खेलने लगा. खेलते-खेलते वह बाल्टी में गिर गया. महिला लौटी तब तक देर हो गई थी. बच्चा बाल्टी में अचेत पड़ा था. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृतघोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: आदर्श अस्पताल में लापरवाही से महिला मरीज की मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़
घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान रवि ठाकुर के बेटे बजरंगी कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्चे की मां कंचन देवी ने कहा "घर के अंदर बाल्टी में पानी भरकर मैं झाड़ू लगाने घर के बाहर चली गई थी. इसी दौरान मेरा बेटा बाल्टी में गिर गया. कुछ देर बाद बच्चे पर नजर पड़ी तो आनन-फानन में उसे लेकर अमरपुर अस्पताल पहुंची. डॉक्टर ने नब्ज छूते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया."
पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस
बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. बच्चे की मौत के बाद ग्रामीण सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के पिता रवि ठाकुर चंडीगढ़ में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनके दो बेटों में से एक बेटे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक रामाशंकर सिंह तारडीह गांव पहुंचे और परिजनों का बयान लिया. अमरपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- जमुई में जाम से जनता करती रही त्राहिमाम, एम्बुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही