बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जबरन डाकघर के अंदर घुसने को लेकर हुई झड़प, डाक सहायक सहित दो लोग घायल

शुक्रवार को प्रधान डाकघर में जबरन गेट के अंदर घुसने को लेकर कुछ युवकों और डाक कर्मी में झड़प हो गई. युवकों ने इस मारपीट में तीन लोगों को घायल कर दिया.

banka
banka

By

Published : Jun 12, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 3:47 PM IST

बांका: जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में जन-धन से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुट रही है. शुक्रवार को प्रधान डाकघर में जबरन गेट के अंदर घुसने को लेकर कुछ युवकों और डाक कर्मी में झड़प हो गई. इस मारपीट में युवकों ने तीन लोगों को घायल कर दिया. वहीं मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक महिला अपनी दो बच्ची के साथ डाक घर के अंदर प्रवेश कर रही थी. तभी महिला के साथ कुछ युवक जबरन घुसने का प्रयास करने लगे. जब डाक कर्मी ने युवकों को रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दिया. युवकों ने 3 लोगों को घायल कर दिया. मारपीट के बाद सभी युवक डाकघर की दीवार फांद कर फरार हो गए. इस क्रम में डाक सहायक अंजनी कुमार सिंह भी घायल हो गए.

डाक सहायक भी हुए घायल
डाक सहायक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला अपनी बच्ची के साथ सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए यहां आई. बच्ची का फोटो खिंचवाने के लिए वह बाहर गई थी. जब वह अंदर प्रवेश करने लगी तभी कुछ युवक जबरन घुसने की कोशिश करने लगे. जब उन्हें रोका गया तो मारपीट पर उतारू हो गए. युवकों ने मेरे साथ मारपीट की. साथ ही मोबाइल लेकर फरार हो गए.

पेश है रिपोर्ट

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
डाक सहायक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. युवक मारपीट के बाद दीवार फांद कर भागने में सफल रहे. लेकिन डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. युवाओं के विरुद्ध थाने में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

Last Updated : Jun 13, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details