बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात - corona in banka

बांका में एक ही परिवार के तीन बेटों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं, माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं. दोनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अमरपुर अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मायागंज रेफर कर दिया. फिर क्या हुआ आगे पढ़ें..

banka news
banka news

By

Published : May 5, 2021, 8:06 AM IST

Updated : May 5, 2021, 10:22 AM IST

बांका: बल्लीकित्ता निवासी शशिधर कापरी और उनकी पत्नी की अचानक हालत बिगड़ने लगी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसके बाद दोनों को अमरपुर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन जब दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो काफी समय बीत जाने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिला.

यह भी पढ़ें-संकट में मरीजों की सांस: ऑक्सीजन नहीं मिलने पर तड़प-तड़पकर युवक की मौत

ऑक्सीजन नहीं मिलने पर हंगामा
मायागंज अस्पताल में काफी समय बीत जाने के बाद भी उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिलने पर शशिधर कापरी के दो पाैत्रों ने अस्पताल में रो-रो कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की. लेकिन किसी ने इनकी सुध नहीं ली. उसके बाद इन दोनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

तीन बेटों की कोरोना से मौत
शशिधर कापरी के तीन बेटों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सबसे पहले निकुंज कापरी की दिल्ली में काेराेना की वजह से माैत हाे गयी थी. जिन्हें आग देने के लिए बड़े पुत्र प्रमाेद कापरी गये थे. वो भी पाॅजिटिव पाये गये और मायागंज में गत रविवार काे उनकी भी माैत हाे गयी. जबकि इससे पहले उनके सबसे छोटे पुत्र प्रभाष कापरी कुछ ही दिनों पूर्व देवघर से लौटने के क्रम में पॉजिटिव हो गये थे. उसके बाद गांव में ही उसकी मौत हो गई. अब माता-पिता मायागंज में जिंदगी और माैत से लड़ाई लड़ रहे हैं.

देखें वीडियो.

हंगामा कर रहे परिजन गिरफ्तार
मायागंज अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद भी मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिलने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसका वीडियो भी बनाया. जिसके बाद बरारी पुलिस ने मायागंज अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर अक्षय कुमार और छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई, जिसके बाद युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

40 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट
शशिधर कापरी व उनकी पत्नी के साथ-साथ पूरे परिवार की कोरोना जांच हुई थी. जिसमें सभी लोग निगेटिव मिले थे. तीन पुत्रों की कोरोना से मौत की जानकारी होने के बाद अस्पताल प्रबंधक सुनील चौधरी और लैब टेक्नीशियन गांव पहुंचे. पूरे परिवार के साथ 40 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ था. सभी लोग निगेटिव पाये गये थे. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि एंटीजन जांच में सभी निगेटिव मिले थे, जबकि आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है.

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण से निपटने का कारगर तरीका है DLAMP और M3PHC फॉर्मूला

यह भी पढ़ें-बिहार में कोविड-19 के 14,794 नए मरीज, 24 घंटे में 105 की मौत

Last Updated : May 5, 2021, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details