बांकाः जिले में वज्रपात के कारण दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है. एक ओर जहां बारिश नहीं होने से जिले के सभी प्रखंड सूखे की चपेट में हैं. वहीं, हल्की बारिश के बीच वज्रपात से लोगों की जानें जा रही हैं. लोगों की मौत से गांव में हाहाकार मचा हुआ है.
ताजा मामला रजौन प्रखंड का है. यहां हरिजन बस्ती के दिलखुश पासवान की पत्नी लाखो देवी की वज्रपात से मौत हो गई है. वहीं पिछले दिनों बाराहाट प्रखंड के कैथाटीकर गांव में वज्रपात से एक शिक्षक की मौत हो गई थी. लगातार हो रही वज्रपात की घटना से गांव के लोग काफी दुखी हैं.
वज्रपात से हुई मौत के बाद रोते मृतक के परिजन दो दिनों में तीन लोगों की मौत
जिले की पहली घटना बाराहाट प्रखंड के कैथा टीकर गांव के पास हुई. यहां एक मदरसे का सरकारी शिक्षक की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक बाराहाट प्रखंड के कैथाटिकर मदरसे में शिक्षक था. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी घटना रजौन प्रखंड के हरिजन टोले में घटी. जहां नदी किनारे घास काटने गई महिला की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. तीसरी घटना उसी प्रखंड के शर्मा टोले में घटी, जहां वज्रपात से सुकरी देवी की मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी जब वह घर के बाहर बैठी हुई थी. अचानक हल्की बारिश के बीच वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई.