बांका: जिले के पांच विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. तमाम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर मृणाल शेखर ने पार्टी से बगावत कर लोजपा में शामिल हुए और अब लोजपा के टिकट पर ही अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेम्ब्रम और भाजपा से निक्की हेम्ब्रम के बीच कांटे की टक्कर है.
बांका: कटोरिया और अमरपुर में इन प्रत्याशियों पर रहेगी नजर, अपनी-अपनी जीत का कर रहे दावा - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बांका जिले के लोजपा प्रत्याशी मृणाल शेखर ने बताया कि अमरपुर में कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है और न ही यहां जातिवाद का कोई मुद्दा है. वहीं बात करें कटोरिया विधानसभा की तो यहां पर राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेम्ब्रम और भाजपा से निक्की हेम्ब्रम के बीच कांटे की टक्कर है.
लोजपा और भाजपा नहीं है अलग
प्रधानमंत्री के इमेज को लेकर हुई सियासत पर मृणाल शेखर ने बताया कि लोजपा और भाजपा अलग नहीं है. दोनों का केंद्र में गठबंधन है और विधानसभा चुनाव में एक रणनीति के तहत ऐसी परिस्थिति बनी, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने बताया कि लोजपा के रामविलास पासवान से लेकर चिराग पासवान तक के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो तो कोई भी दिल और दिमाग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इमेज नहीं निकलवा सकता है.
कटोरिया अनुसूचित जनजाति के लिए है सुरक्षित
कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. यहां राजद की निवर्तमान विधायक सह राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेम्ब्रम और भाजपा के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम की पुत्रवधू व राज्य महिला आयोग की सदस्य निक्की हेम्ब्रम के बीच कांटे की टक्कर है, जहां तक संपत्ति का सवाल है उसमें एनडीए प्रत्याशी निक्की हेंब्रम महागठबंधन के प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेम्ब्रम से आगे है.
राजद प्रत्याशी पर कई मामले हैं दर्ज
बांका के कटोरिया के महागठबंधन से राजद की प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम के हलफनामे के मुताबिक उनके पास 50 हजार और पति के पास भी 50 हजार नगद है. स्वीटी सीमा हेम्ब्रम के पास 27 लाख 49 हजार 547 व पति के नाम 76 लाख 26 हजार की संपत्ति है. जबकि पति के ऊपर 23 लाख का कर्ज है. राजद प्रत्याशी पर कई मामले भी दर्ज हैं. राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम पर सचिवालय थाना, बांका थाना के अलावा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पटना और बांका के समक्ष भी मामले दर्ज हैं. इसके अलावा एपेडमिक डिजीज एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का भी मामला शामिल है. साथ ही कार्यकर्ताओं को एक जगह एकत्रित कर सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने का भी मामला शामिल है.
एनडीए प्रत्याशी से अधिक पति के पास संपत्ति
एनडीए प्रत्याशी निक्की हेंब्रम की बात की जाए तो नगदी के तौर पर उनके पास 50 हजार और पति के पास भी 50 हजार रुपए है. निक्की हेम्ब्रम के पास 13 लाख 11 हजार और उनके पति के पास 1 करोड़ 27 लाख की संपत्ति है. निक्की हेम्ब्रम के पास 10 लाख से अधिक के जेवरात हैं. निक्की हेम्ब्रम ने ऐसकेएम विश्व विद्यालय दुमका से पीएचडी की डिग्री हासिल की है.