बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मां-बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - Telva Holt

टेलवा हाल्ट पर दानापुर-टाटानगर सुपर फास्ट ट्रेन से कटकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन पर ओवर ब्रिज नहीं बनाने का आरोप लगाया है.

Telva Holt
Telva Holt

By

Published : Feb 9, 2020, 10:25 AM IST

बांका: जिले के टेलवा हाल्ट पर ट्रेन से कटकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि आसनसोल के राधानगर गांव से अपनी बेटी के घर बांका के चांदन भोरसार गांव जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

ट्रेन से कटकर हुई मौत
बताया जाता है कि मृतक आसनसोल के राधानगर में रहती थी और अपनी बेटी बेबी देवी के घर भोरसार डलिया पर्व के लिए आ रही थी . टेलवा हाल्ट पर पटरी पार करने के दौरान मुरवा देवी 65 बर्ष और उसका पुत्र राजकुमार पासवान की दानापुर-टाटानगर सुपर फास्ट ट्रेन से कट कर मौत हो गई.

रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलवा हाल्ट पर साउंड सिस्टम और ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, इस हाल्ट से हावड़ा- नई दिल्ली के लिए मेन लाइन है. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details