बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटकी मध्य विद्यालय से बच्चों को पढ़ाकर घर लौट रहे एक शिक्षक की दो नकाबपोश अपराधियों ने घोषपुर गांव के समीप मुंगिया बांध पर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शिक्षक की पहचान कामतपुर गांव निवासी प्रभाकर यादव उर्फ सीताराम यादव के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
घटना के समय उनके सहयोगी शिक्षक भी साइकिल से उनके साथ घर जा रहे थे. अपराधियों द्वारा शिक्षक को गोली मारते देख वे लोग जान बचाकर भागे और परिजनों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर अमरपुर व शंभूगंज पुलिस पहुंची. घटनास्थल अमरपुर थाना क्षेत्र होने पर अमरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
अपराधियों ने शिक्षक को दो गोली मारी. एक गोली सीने तो दूसरी पीठ में लगी. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
"पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है. मृतक शिक्षक के साथी से भी पूछताछ की जाएगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. परिजनों से भी बयान लिया जा रहा है. उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी."- अरविंद कुमार राय, अमरपुर थानाध्यक्ष