पटना(बाढ़): अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय में अनुमंडल माध्यमिकशिक्षक संघकार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अनुमंडल सचिव श्री नरेन्द्र प्र. सिंह और बाढ़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुधीर कुमार सिन्हा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:CBI और ED की रडार पर रामगढ़ का जीबी कॉलेज, 1996 से 2018 तक के कर्मियों की मुश्किलें बढ़ी
30 अप्रैल तक सदस्यता अभियान
बैठक में विशेष रुप से प्रखंड, राज्यस्तर पर होनेवाले आगामी सांगठनिक चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता अभियान की समीक्षा हुई. साथ ही 30 अप्रैल तक सदस्यता अभियान को हर हाल में पूरा करने का निर्णय भी लिया गया. बाढ़ प्रखंड का दायित्व शिशुपाल कुमार और बख्तियारपुर प्रखंड का दायित्व गौतम कुमार महात्मा को देने का निर्णय भी लिया गया.
बैठक में शामिल हुए संघ से जुड़े कई लोग
उक्त बैठक को अनुग्रह नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय बाढ़ के शिक्षक शिव कुमार, लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, अमित कुमार, जगन्नाथन उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अनुराग कुमार, श्रीकृष्ण मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोकामा के शिक्षक विद्यासागर प्रसाद, दरवे भदौर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, श्रीगणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तियारपुर के शिक्षक गौतम कुमार महात्मा और रुपस उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुरलीधर यादव आदि ने संबोधित किया.