बांका: बिहार के बांका जिले में पुलिस (Banka Police) और आम लोगों के बीच संबंधों को सुधारने और पुलिस पर भरोसा को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. यही वजह है कि आम लोगों से जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिल रही है, उन पर कार्रवाई की जा रही है. एसपी (SP Banka) ने कई अधिकारियों का दूसरे थानों तबादला और पुलिस लाइन (Police Line) में भेजा जा रहा है. जिसके कारण पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-पब्लिक से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, SP ने 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता (SP Arvind Kumar Gupta) ने बताया कि सभी थानेदारों की कार्यशैली पर नजर रहती है. लॉकडाउन के दौरान से लेकर अब तक के कार्यों के आधार पर सबकी सूची तैयार हो रही है. जिसमें शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अवैध बालू खनन पर रोक लगाने सहित अपराधियों की गिरफ्तारी में विफल रहे हैं. क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया है. इसके अलावा चार थाने के थानेदार को भी बदला गया है. सभी को दूसरे थाने में भेजा गया है.