बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: शंभूगंज थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर, SP ने चार थानाध्यक्षों को बदला

बांका में पुलिस (Banka Police) और आम लोगों के बीच पुलिस की छवि को सुधारने की लगातार कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि आम लोगों से जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिल रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत शंभूगंज थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया.

कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई
कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

By

Published : Jul 9, 2021, 2:24 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में पुलिस (Banka Police) और आम लोगों के बीच संबंधों को सुधारने और पुलिस पर भरोसा को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. यही वजह है कि आम लोगों से जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिल रही है, उन पर कार्रवाई की जा रही है. एसपी (SP Banka) ने कई अधिकारियों का दूसरे थानों तबादला और पुलिस लाइन (Police Line) में भेजा जा रहा है. जिसके कारण पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-पब्लिक से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, SP ने 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता (SP Arvind Kumar Gupta) ने बताया कि सभी थानेदारों की कार्यशैली पर नजर रहती है. लॉकडाउन के दौरान से लेकर अब तक के कार्यों के आधार पर सबकी सूची तैयार हो रही है. जिसमें शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अवैध बालू खनन पर रोक लगाने सहित अपराधियों की गिरफ्तारी में विफल रहे हैं. क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया है. इसके अलावा चार थाने के थानेदार को भी बदला गया है. सभी को दूसरे थाने में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-Jamui News : फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी

पंजवारा थाना में पदस्थापित मुरलीधर राय को जयपुर का नया थानेदार बनाया गया है. इसी तरह जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत को शंभूगंज का थानेदार बनाया गया है. खेसर ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार साव को पंजवारा का थानेदार नियुक्त किया गया है. डॉलर थाना में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह को खेसर का नया ओपीध्यक्ष बनाया गया है.

'जो लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी. साथी ही जो थानेदार बेहतर कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा.': अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details