बांकाःजिले केजयपुर बाजार में एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि रोजाना उस परिवार में झगड़े होते थे. जिस कारण मां-बाप अपने बेटे से अलग रहते थे. इसी बात को लेकर शुक्रवार को 3 बजे बेटे ने टीवी देख रही मां को मार डाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बांकाः कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - बेटे ने मां की पीट-पीटकर की हत्या
बांका में एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पिता के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
banka
पुत्र ने की मां की हत्या
वहीं, सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक रमेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और हत्यारोपी को अपने कब्जे में ले लिया और पिता रामकृष्ण यादव के बयान पर केस दर्ज कर लिया.
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक पद्मा देवी अपने दोनों बेटे से अलग रहती थी. जिनका बड़ा बेटा मुंबई में काम करता है, जबकि छोटा आरोपी बेटा पवन लॉकडाउन में घर वापस आया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.