बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 82 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार - smuggler arrested with 82 cartons liquor

बिहार में शराब की तस्करी जारी है. बांका में वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 82 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2021, 8:36 PM IST

बांका: उत्पाद विभाग की टीम ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 82 कार्टन विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. कटोरिया थाना क्षेत्र से 12 और बौंसी थाना क्षेत्र से 70 कार्टन शराब बरामद किया गया. एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई जबकि तीन लोग फरार हो गए.

बौसी से 70 कार्टन शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप बांका के रास्ते लाई जा रही है. बौंसी के सुखनियां पुल के समीप वाहन जांच के क्रम में चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो बांस के नीचे छिपाकर लाई जा रही 72 कार्टन शराब बरामद हुआ. अधिकारियों ने बताया कि धनबाद के रहने वाले वाहन मालिक विक्रम कुमार यादव और फरार चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है.

कटोरिया में 12 कार्टन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब की दूसरी खेप कटोरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मण झूला के पास से बरामद हुई है. वाहन जांच के क्रम में एक कार पर सवार तीन लोग भागने लगे. जिसमें एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जब कार की तलाशी ली गई तो 12 कार्टन शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर ओम कुमार भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के मोतीचक का रहने वाला है. वहीं फरार संतोष कुमार शाहाबाद और विकास कुमार एकचारी का रहने वाला है. सभी के दूध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details