बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: SHO ने बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी - Informed about road safety

बांका जिले के चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार अचानक शिक्षक की भूमिका में नजर आए. थानाध्यक्ष ने इंटर स्तरीय कन्या उच्च विद्यालय पहुंचकर छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया. खुद सुरक्षित होने के साथ समाज को भी सुरक्षित करने का छात्राओं से वचन लिया.

बांका
बांका

By

Published : Jan 26, 2021, 3:49 PM IST

बांका:जिले के चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर इंटर स्तरीय कन्या उच्च विद्यालय में छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी. रविशंकर कुमार ने स्वयं एक शिक्षक की भूमिका में छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें बताया कि सड़क पर चलने के क्या नियम हैं और सड़क पर क्या-क्या सुरक्षा अपनाकर हम सुरक्षित हो सकते हैं.

इंटर स्तरीय कन्या उच्च विद्यालय

ये भी पढ़ें-बांका: अतिक्रमण हटाने को लेकर एक्शन में दिखें DM, देरी को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार

''छात्राओं को यह जानकारी अच्छी लगी और उन्होंने खुद अपने गांव, समाज और परिवार में सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में लोगों को जानकारी देने का प्रण लिया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका भी उपस्थित थे''-रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष

सड़क सुरक्षा की दी जानकारी

छात्राओं को किया जागरूक
देश में लगातार बढ़ रही सड़क की दुर्घटना सिर्फ जानकारी के अभाव में होती है. इसलिए इसे रोकने के लिए हम छात्राओं को जागरूक होने के साथ-साथ हम अपने आसपास और परिवार के लोगों को भी जागरूक कर इस दुर्घटना से बचा सकते हैं. इसमें दो पहिया वाहन के लिए हेलमेट, चार पहिया वाहन के लिए सीट बेल्ट, चालक का लाइसेंस, बच्चों को वाहन चलाने से रोकना सहित सड़क के किस ओर चलना चाहिए और कहा सड़क पार करनी चाहिए इसकी भी जानकारी छात्राओं को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details