बांका: कटोरिया बाजार के देवघर रोड और बांका रोड में जर्जर एनएच-333 ए में वाहनों के फंसने और भीषण सड़क जाम होने का सिलसिला जारी है. बावजूद इसके एनएच डिविजन के अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का रवैया काफी उदासीन बना हुआ है. जिसका खामियाजा इलाके के लोगों और बाबाधाम पूजा-अर्चना करने जाने वाले कांवरियों को भुगतनी पड़ रही है.
बांका: कटोरिया क्षेत्र में जर्जर NH पर रोज लग रहा भीषण जाम
बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से होकर प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक ट्रक, हाईवा, यात्रियों से भरी बस-कार आदि गुजरती है. एनएच-333 ए में जगह-जगह बने गड्ढों में हमेशा सड़क हादसे की आशंका बनी रह रही है. आमजन जान जोखिम में डालकर यात्रा को मजबूर हैं.
देवघर और भागलपुर को जोड़ती है या सड़क
बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से होकर प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक ट्रक, हाईवा, यात्रियों से भरी बस-कार आदि गुजरती है. एनएच-333 ए में जगह-जगह बने गड्ढों में हमेशा सड़क हादसे की आशंका बनी रह रही है. आमजन जान जोखिम में डालकर यात्रा को मजबूर हैं. कटोरिया-बांका मार्ग की भी यही दुर्दशा बनी हुई है. कटोरिया हाईस्कूल, कठौन, राधानगर, घोरमारा आदि जगहों पर बने गड्ढों से होकर वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरने को मजबूर है.