बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच शंभूगज में 64 प्रतिशत मतदान, 17 को आएगा पंचायत चुनाव का परिणाम - Panchayat Election In Bihar

बांका प्रखंड के शंभूगज प्रखंड ( Shambhuganj Block ) में सांतवें चरण का मतदान ( Seventh Phase Polling ) संपन्न हो गया. वोटिंग के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम ( Tight Security Arrangements ) किये गये थे.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Nov 15, 2021, 10:33 PM IST

बांका: बिहार में पंचायत चुनाव ( Panchayat Election In Bihar ) चल रहा है. प्रदेश में छह चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. सोमवार को सातवें चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांका के शंभुगज प्रखंड ( Shambhuganj Block ) में 64 प्रतिशत मतदान ( 64 Percent Voting ) के साथ चुनाव संपन्न हो गया. इसकी गिनती 17 नवम्बर को पीबीएस कॉलेज बांका में होनी है.

ये भी पढ़ें- वैशाली के गोरौल और भगवानपुर प्रखंड में मतदान संपन्न, भोजपुरी की मशहूर गायिका अदिति राज ने भी डाला वोट

बता दें कि शंभूगज प्रखंड के कुल 19 पंचायतों में 523 पदों के लिए 1895 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. सोमवार को सातवें चरण का चुनाव संपन्न हो गया. मतदान के दो दिन बाद 17 नवंबर को वोटों की गिनती बांका शहर के पीबीएस कालेज में होगी. चुनाव में प्रखंड के कुल 1,36,690 मतदाता में लगभग 64 प्रतिशत में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड में कुल 250 मतदान केंद्र बनाए गये थे. जहां पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रत्येक बूथों पर छह कर्मी लगाये गये थे. कुल 1500 कर्मी सुरक्षित मतदान कराने के लिए बूथों पर तैनात किये गये थे. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने कई बूथों का जायजा लिया. चुनाव समाप्त होने के बाद देर रात तक सभी ईवीएम मशीन और बैलेट बॉक्स को पीबीएस कालेज लाया गया. वहीं, निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शंभूगज प्रखंड में 64 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर के रंगरा चौक और गोराडीह प्रखंड में मतदान जारी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details