बांका (कटोरिया):कटोरिया थाना अंतर्गत तुलसीवरण कानीमोह मार्ग पर रविवार की शाम ऑटो दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोग जख्मी हो गए. सड़क हादसे में घायल सभी लोग सुईया थाना क्षेत्र के ढकना गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग छठ पूजा में शामिल होने के बाद कानीमोह गांव से लौट रहे थे.
बांका: ऑटो पलटने से एक ही परिवार के सात लोग घायल - कटोरिया थाना में हादसा
कटोरिया थाना अंतर्गत तुलसीवरण-कानीमोह मार्ग पर संतुलन खोने के बाद ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. ऑटो पर सवार सभी यात्री छठ पूजा में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे.
रेफरल अस्पताल में हुआ इलाज
औरावरण जंगल के निकट चालक ने संतुलन खो दिया जिसके बाद ऑटो गड्ढे में जाकर पलट गई. जिसमें चार महिलाओं सहित कुल सात लोग घायल हो गए. घायलों में रामकिशोर दास, चीगू दास, उसकी पत्नी रिंकू देवी, पुत्र ऋषभ कुमार, रमिया देवी, कलवातिया देव, बेबी देवी आदि शामिल हैं. रेफरल अस्पताल कटोरिया में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
ऑटो दुर्घटना में जख्मी लोगों ने बताया की चालक काफी लापरवाही के साथ गाड़ी चला रहा था. जिस कारण सड़क किनारे गहरे गड्ढे में ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.