बांका: बिहार में अवैध खनन (illegal mining in bihar) करने वाले माफियाओं की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली. यहां छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला (Sand mafia attacked police in Banka) कर दिया. इस हमले में बांका सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव गंभीर रूप से जख्मी (Banka Sadar SDPO injured) हुए हैं. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्हें तीन टांके लगे हैं. सदर एसडीपीओ का बॉडीगार्ड और एक अन्य जवान भी घायल हुआ है. सभी का बाराहाट पीएचएसी इलाज कराया जा रहा है.
घटना के बारे में एसडीपीओ ने बताया कि बाराहाट थाना के कोल्हात्था में अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. वहां तीन बालू लदे ट्रैक्टर जब्त करने के साथ ही एक बालू माफिया प्रीतम यादव को गिरफ्तार किया गया. एक बाइक भी जब्त किया गया. गिरफ्तारी और जब्ती से बौखलाए बालू माफिया ने अपने दलबल के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: बांका पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रक से 448 पेटी विदेशी शराब बरामद