बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने काेराेना उन्मूलन में दिये दो कराेड़ रुपये, लोगों से घराें में रहने की अपील - Jayant Raj gave two crores of rupees

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास याेजना की दाे कराेड़ की राशि काेराेना उन्मूलन काेष में दी है. वहीं, उन्होंनें अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल प्रबंधकों व रेफरल प्रभारी से बात कर संक्रमितों को बेहतर तरीके से इलाज करने की हिदायत दी है.

बांका
बांका

By

Published : May 4, 2021, 8:20 PM IST

बांका: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास याेजना की दाे कराेड़ की राशि काेराेना उन्मूलन काेष में दी है. इसकाे लेकर मंत्री के द्वारा कागजी कार्रवाई की जा रही है. इसकी जानकारी मंत्री ने देते हुए बताया कि सरकार कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लगातार अस्पतालों को सुव्यवस्थित कर रही है. डॉक्टरों की बहाली से लेकर राज्य भर के अस्पतालों में उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि आमलोगों को किसी भी प्रकार से इस महामारी में बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

मरीजों की बेहतर इलाज के लिए दिया गया है निर्देश
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने बताया कि अमरपुर विधान सभा क्षेत्र के अस्पताल प्रबंधकों व रेफरल प्रभारी से बात कर संक्रमितों को बेहतर तरीके से इलाज करने की हिदायत दी है. साथ ही जांच का दायरा बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने बताया कि अमरपुर और शंभूगंज प्रखंड स्थित दो अस्पताल के प्रबंधक को ग्रामीण स्तर पर पहुंचकर भी जांच कराये जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि संक्रमण का फैलाव रूक सके. सरकार हर संभव मदद कर रही है. सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अस्पतालाें में मरीजाें को कोई दिक्कत न हा इसके लिए पर्याप्त दवाई से लेकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है.

कोराेना गाइडलाइन का सभी करें पालन
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया. साथ ही लोगाें घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. मंत्री ने बताया कि लोग मास्क का उपयोग आवश्य करें, ताकि संक्रमण उन तक ना पहुंचे. साथ ही लगातार हाथों को सेनेटाइज व बार-बार साबुन से हाथ धोने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details