बांका: बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर रालोसपा की ओर से मानव कतार बनाया जाएगा. ये मानव कतार 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती के अवसर पर बनाया जाएगा. इसको लेकर सर्किट हाउस बांका में रालोसपा की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रुप से रालोसपा नेता सह पूर्व विधायक विनोद यादव शामिल हुए.
बांका में RLSP की बैठक, 24 जनवरी को मानव कतार बनाने का निर्णय - Human queue organized by RLSP for poor education system
24 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर रालोसपा की ओर से बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर मानव कतार बनाया जाएगा. ये मानव कतार पंचायत स्तर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में बनाया जाएगा.
24 जनवरी को लगाया जाएगा मानव कतार
इस बैठक में पूर्व विधायक विनोद यादव ने बताया कि बदहाल शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर पूरे बिहार में 24 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पूरे बिहार में पंचायत स्तर पर रालोसपा की ओर से मानव कतार बनाया जाएगा. मानव कतार स्वेच्छा और दिल के साथ-साथ जनहित के लिए लगेगा. मानव कतार के माध्यम से जनता को मुख्य समस्या के बारे में बताया जाएगा. इसके लिए पार्टी की तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
'समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी'
पूर्व विधायक विनोद यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 15 सालों में लोगों को न ही शिक्षा दिया है और न ही रोजगार दिया है. नीतीश कुमार जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए मानव श्रृंखला बनवाया. जिसमें सभी पदाधिकारी लाइन में लगे हुए थे और अपनी नौकरी बचाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को लाइन में लगाए हुए थे. जो पूरी तरह से अनुचित था.