बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: राजस्व मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया काम में तेजी लाने का निर्देश

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने जिला अथिति गृह में जिले के चौमुखी विकास को लेकर डीएम कुंदन कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

revenue minister

By

Published : Nov 19, 2019, 1:42 PM IST

बांका: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले भर में विकास कार्य की समीक्षा की. वहीं बैठक में रामनारायण मंडल ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया.

विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक
मंत्री रामनारायण मंडल ने जिला अथिति गृह में जिले के चौमुखी विकास को लेकर डीएम कुंदन कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता से ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग के सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत 'हर घर, नल का जल' के क्रियान्वयन पर जोर दिया. वहीं जलापूर्ति योजना और बिजली की समस्या पर समीक्षा कर विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया.

मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश

184 किमी सड़कों की मरम्मती को मंजूरी
रामनारायण मंडल ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के तहत 52 सड़कों की मरम्मती के लिए मंजूरी मिल गई है. 74 करोड़ की लागत से 184 किलोमीटर सड़कों का मरम्मत किया जाएगा. जो टेंडर प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरा होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

कार्यों के क्रियान्वयन में समस्या आने पर करें बात
राजस्व मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कार्य के क्रियान्वयन में अगर किसी प्रकार की समस्या आती है, चाहे वह सचिवालय स्तर पर हो या बीच के स्तर का या फिर मंत्री स्तर का तो उन्हें बेझिझक बताएं.

राजस्व मंत्री ने की समीक्षा बैठक

मार्च 2020 तक सभी कार्यों को करना है पूरा
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि 2020 में विधानसभा का चुनाव बिहार में होना है. इसके पहले जितने भी कार्य प्रगति पर हैं सभी कार्य को मार्च के पहले तक पूरा कर लेना है. इसके लिए अधिकारियों को तेज गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. ताकि समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को मौका ना मिले कि हमारे ऊपर सवाल उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details