बांका:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) चल रहा है. 9 चरण के चुनाव संपन्न हो गये हैं. 9वें चरण की मतगणना बुधवार की सुबह से ही शुरू हो गया. बांका में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Banka) के 9वें चरण में चांदन प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. प्रखंड के 17 पंचायत में से 14 पंचायतों में लोगों ने नए प्रतिनिधि को विकास का मौका दिया है. प्रखंड के तीन पंचायत में पुराने मुखिया अपनी प्रतिष्ठा बचाने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जनता को कहा- शुक्रिया
बांका जिले के चांदन प्रखंड में 9वें चरण में हुए पंचायत चुनाव का परिणाम बुधवार को आ गया. जिसमें मुखिया पद पर असुठा से मोना सिंह, धनुवसार से बिंदु भारती और कोरिया पंचायत से मालती देवी अपनी सीट बचा ली. वहीं अन्य 14 पंचायतों में लोगों ने नए प्रत्याशी को विकास करने का मौका दिया है. जीते उम्मीदवारों में दक्षिणी कसवा वसीला से गायत्री देवी, उत्तरी कसवावसीला से इन्द्रदेव यादव, पूर्वी कट सकरा से अनिता देवी, पश्चिमी कट सकरा से मरियम देवी, बोड़ा सुईया से रुनिया देवी, चांदवारी से गीता देवी.