बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: राजस्व मंत्री ने विकास मित्रों को किया सम्मान, कहा- आप सरकार के लोग हैं - रामनारायण मंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने विकास मित्रों को सम्मानित किया. वहीं, विकास मित्रों ने भी सात सूत्री मांगपत्र राजस्व मंत्री को सौंपा है.

रामनारायण मंडल
रामनारायण मंडल

By

Published : Sep 16, 2020, 11:05 PM IST

बांका:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन गुरुवार को है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तौर पर मना रहे हैं. इस क्रम में बिहार के राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने विकास मित्रों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. सम्मान समारोह के उपरांत विकास मित्रों ने राजस्व मंत्री को सात सूत्री मांग पत्र भी सौंपा. राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने विकास मित्रों को आश्वस्त किया कि उनके मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा.

विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष मनमोहन कुमार दास ने बताया कि 2010 से ही महादलित समुदाय के उत्थान के लिए सरकार की एक कड़ी का काम लगातार करते आ रहे हैं. विकास मित्रों की बहाली ही महादलितों के उत्थान के लिए हुई है. राजस्व मंत्री को सात सूत्री मांग पत्र विकास मित्र की ओर से सौंपा गया है, जिसमें सरकार से प्रमुख मांग है कि विकास मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए वेतनमान दी जाए. यदि किसी विकास मित्र की मृत्यु हो जाती है, तो उनके आश्रितों को अनुकंपा पर बहाल किया जाए. आगे बताया कि राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनके मांग पत्र पर सरकार जरूर विचार करेगी.

पेश है रिपोर्ट
'सरकार मांगों पर विचार करेगी'
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रहे हैं. इस क्रम में विकास मित्र को सम्मानित करने के लिए बुलाया था. विकास मित्रों ने मांग का एक प्रति दिया है. सरकार के मंत्री की हैसियत से उनकी मांग पत्र लिया है. विकास मित्रों का जो मांग है, सरकार उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. साथ ही विकास मित्रों को बताया कि यही सरकार है जो आपकी चिंता करती है, आप सरकार के लोग हैं और ये सरकार आपकी है. विकास मित्रों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों में तेजी लाएं. समाज के सबसे निचले पायदान पर जो लोग हैं, उनको योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details