बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 14 जनवरी से मंदार में रोपवे शुरू होने की संभावना - रोपवे सेवा

14 जनवरी यानि मकर संक्रांति के दिन मंदार में मंदार महोत्सव और बौसी मेला का आयोजन किया जाता है. राजस्व मंत्री ने इस बार मेले के उद्घाटन के अवसर पर रोपवे सेवा की शुरुआत होने की संभावना जताई है.

banka
रोपवे

By

Published : Dec 3, 2019, 10:17 PM IST

बांका:जिले के बौंसी स्थित मंदार में 14 जनवरी से रोपवे शुरू होने की संभावना है. प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि रोपवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने बांका डीएम, पर्यटन विभाग के वरीय पदाधिकारी और राइट्स कंपनी के एमडी से बात कर जल्द से जल्द रोपवे शुरू करवाने की बात कही.

मकर संक्राति पर रोपवे सेवा शुरू होने की संभावना
बता दें कि 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति के दिन मंदार में मंदार महोत्सव और बौसी मेला का आयोजन किया जाता है. मंत्री ने इस बार मेले के उद्घाटन के अवसर पर रोपवे सेवा की शुरुआत होने की संभावना जताई है. इस बात को लेकर राइट्स कंपनी के कर्मियों ने बताया कि सुरक्षा ट्रॉली की स्वीकृति के लिए पर्यटन विभाग को नमूना भेजा गया है. विभाग की ओर से स्वीकृति मिलते ही रोपवे को चालू कर दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

14 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा रोपवे
राजस्व मंत्री ने बताया कि मंदार में 14 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है. राइट्स कंपनी ने सितंबर 2017 में निर्माण कार्य शुरू किया था. इस कार्य में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी खुद दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं, समाजसेवी निखिल बहादुर सिंह ने बताया कि आसपास के लोग रोपवे शुरू होने का काफी इंतजार कर रहे हैं. रोपवे शुरू हो जाने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

रामनारायण मंडल, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री

रोपवे शुरू होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी
मंदार में रोपवे शुरू होने से पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा. पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग ने राशि निर्गत किया है. बता दें कि मंदार पर्वत की ऊंचाई करीब 744 फीट है और एक ही ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित होने के कारण यह एक विशाल शिवलिंग जैसा दिखता है. मंदार पर्वत की चोटी तक पहुंचने में काफी असुविधा होती है. निर्माणाधीन रोपवे काफी हाईटेक है. इसकी शुरुआत हो जाने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें-मृत व्यवसायी के परिजनों से मिले तेजस्वी, कहा- CM पहले 'अपराध खत्म करो' फिर यात्रा पर निकलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details