बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, चार दुकानें सील

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. कहीं-कहीं दुकानदार लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. चोरी-छिपे दुकान खोल रहे हैं. इस प्रकार के लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

raw
raw

By

Published : May 22, 2021, 12:32 PM IST

बांका: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है लेकिन बांका जिले में इसका पालन कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर दुकानें रोजाना खुल रही हैं. आने-जाने वाले लोगों से पूछ कर दुकानदान लोगों को दुकान के अंदर ले जाते हैं और सामानों की बिक्री करते हैं.

इस तरह की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान के तहत चार दुकानों को सील किया गया है. साथ ही ज्वेलरी शॉप के स्टाफ को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें-नवादा: BDO राजमिति पासवान ने लिया लॉकडाउन का जायजा

4 दुकानों को किया गया सील
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि प्रतिबंधित दुकानें भी खुल रही हैं. ये दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर बैठे रहते हैं. हर आने-जाने वाले लोगों से पूछते हैं और उनकी जरूरतों के हिसाब से दुकान खोल कर बिक्री करते हैं. इसी को लेकर कार्रवाई की गई है. कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया. चार दुकानों को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का पालन कराने के लिए डंडा लेकर सड़क पर उतरे BDO, 23 दुकानें सील

दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिन दुकानों को सील किया गया है, उसमें श्रृंगार, बर्तन, चप्पल और ज्वेलरी शॉप शामिल हैं. छापेमारी के क्रम में यह सभी दुकानें चोरी-छिपे चल रही थीं. ज्वेलरी शॉप के स्टाफ को हिरासत में लिया गया है.

एसडीएम ने स्पष्ट लहजे में कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. जो भी दुकानें सील हुई हैं, वे लॉकडाउन की अवधि तक नहीं खुलेंगी. उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details