बांका (अमरपुर):आगामी विधानसभा चुनाव में मात्र तीन दिन शेष बचे हैं. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी के तहत जिले के विभिन्न जगहों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बांका: वाहन चेकिंग के दौरान 1 लाख रुपये जब्त - बांका
रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बैरियर लगाकर वाहनों का निरीक्षण किया.
रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की. थानाध्यक्ष ने बाइक चेकिंग के दौरान एक लाख रूपया बरामद किया. मौके पर बाइक चालक क्षेत्र के गालिमपुर गांव निवासी संजय कुमार साह ने बताया कि बकाया रकम लेकर वापस अपने घर जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त रुपये को बांका ट्रैजरी में जमा किया जाएगा. जहां पैसे के संबंध में साक्ष्य देने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
वाहनों की सघनता से जांच
वहीं सर्किल इंस्पेक्टर और बीडीओ राकेश कुमार ने बैरियर से गुजर रही चार पहिया वाहनों की सघनता से जांच की. जिसमें वाहन की डिक्की, वाहन में रखे बैग आदी की जांच की गयी. इस मौके पर अवर निरीक्षक विजय शंकर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.