बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी कागज पर मधुबनी से बांका के एक मदरसा पहुंचे चार कोरोना संदिग्ध गिरफ्तार

जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 27 मे 7 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 20 के रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ कर क्वारंटीन किया है.

By

Published : Apr 8, 2020, 4:48 PM IST

banka
banka

बांका: जिला के शंभूगंज थाना अंतर्गत कसवा मदरसा से रात में पुलिस ने चार कोरोना संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक कसवा निवासी, जबकि बाकी तीन मधुबनी जिले के लौका थाना क्षेत्र के निवासी हैं. अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर को इस संदर्भ में सूचना मिली कि एक कार पर सवार होकर चार लोग मदरसा पहुंचे हैं. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

सूचना के आधार पर सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष तुरंत मदरसा पहुंचे. मौके से यूपी 65 ए यू 8318 नंबर की सफेद रंग की कार बरामद हुई. इसके आगे कोविड-19 आपदा आवश्यक सेवा जिला प्रशासन मधुबनी का स्टीकर लगा हुआ था. पुलिस ने चारों से गाड़ी के कागजात और मधुबनी जिला प्रशासन की स्वीकृति पत्र की मांग की. जिस पर सभी ने चुप्पी साध ली. चारों लोगों को सीओ और सीएचसी प्रभारी के निगरानी में अस्पताल लाया गया. इसके बाद एसपी के निर्देश पर चारों को पुलिस के संरक्षण में बांका पहुंचाया गया.

चारों लोगों पर मामला दर्ज
थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि चारों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने और फर्जीवाड़ा कर जिला प्रशासन का स्टीकर चिपकाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. चारों को बांका में क्वारंटीन किया गया है. जिसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details