बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: चोरी के बर्तन के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार - बांका समाचार

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है. इसके साथ ही इन चोरों के पास से चोरी के बर्तन की भी बरामद हुई है.

police arrested three thieves
तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2020, 12:30 PM IST

बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो माह पहले एक बर्तन की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में चोरी के बर्तन के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

तीन शातिर चोर गिरफ्तार
जिले के बेलहर थाना क्षेत्र स्थित बाजार के अमरेंद्र कुमार भगत की दुकान से दो महीने पहले बर्तन चोरी की गई थी. वहीं अब पुलिस ने चोरी किए गए बर्तन के साथ बेलहर बस्ती से गोविंदा मांझी, विकास मांझी और गुलशन पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन शातिर चोरों के पास से दो पीतल हांडी, 22 कांसा की थाली, 11 कांसा की कटोरी बरामद किया है. वहीं इन चोरों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

6 से अधिक दुकानों में चोरी
जिले के थाना मुख्यालय के बाजार में एक मेडिकल हॉल सहित 6 से अधिक दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं 23 मई की रात स्वर्ण व्यवसायी अमरेंद्र कुमार भगत सहित तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया था. इसका मामला थाने में दर्ज करा दिया गया था. इसके बाद भी चोरी की घटना लगातार हो रही थी. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि चोरी के बर्तन के साथ तीन चोरों की गिरफ्तारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details