बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 बालू लदे ट्रक समेत 3 गिरफ्तार - बांका में 3 चालक गिरफ्तार

बांका पुलिस और खनन विभाग ने अवैध बालू के खिलाफ संयुक्त छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है और तीन ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है.

banka
जब्त ट्रक

By

Published : Feb 11, 2020, 1:23 PM IST

बांकाः जिले में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. छापेमारी अभियान चलाने के बाद भी अवैध बालू का खेल बदस्तूर जारी है. बालू के इसी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान में चार ट्रक सहित तीन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

जब्त ट्रक

अलग-अलग क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
जिले में अवैध खनन को लेकर बांका पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चार ट्रक को जब्त किया गया. साथ ही तीन चालकों को गिरफ्तार किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्रों में यह कार्रवाई हुई है. चालकों की गिरफ्तारी कर वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है. ताकि उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा सके.

ट्रक सहित चालक को किया गया गिरफ्तार
बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध बालू के कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद बांका पुलिस और खनन विभाग के सयुंक्त छापेमारी अभियान में तीन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन मालिकों का पता लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

बाराहाट थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई
खनन निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बालू के कारोबार को लेकर जिले के विभिन्न हिस्सों से लगातार सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में बाराहाट थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें चार ट्रक सहित तीन चालक को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details