बांका : कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन से जिले में हालत अब बेहद खराब होती जा रही है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग पेट की आग को शांत करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजना के तहत खातों में भेजी गई राशि की निकासी के लिए सुबह से ही बैंकों के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. अमरपुर के डुमरावां स्थित यूको बैंक के बाहर लोग सुबह 5 बजे से ही सड़क पर चप्पल रखकर नंबर लगाना शुरू कर देते है. यह नजारा रोजाना देखने को मिल रहा है. बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ इस कदर जुट रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. लोगों की यह भीड़ नोटबंदी के दौर की याद दिला रहा है.
निकासी के लिए 4 दिनों से लगा रहे हैं चक्कर
राशि निकासी के लिए यूको बैंक के बाहर कतार में खड़े युवक बमबम भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले 4 दिनों से राशि निकासी के लिए चक्कर लगा रहे हैं. लोगों की भीड़ इतनी रहती है की बैंक के समीप तक नहीं पहुंच पाते हैं. सरकार ने खाते में राशन के लिए एक हजार रुपए भेजी है. घर की माली स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण राशि निकासी के लिए पिछले 4 दिनों से परेशान है. राशि निकालने के लिए सुबह 5 बजे से ही कतार में खड़े हैं.