बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया के लोगों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान - बांका

जिला के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा पंचायत के बूथ संख्या 58 के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

banka
बांका

By

Published : Oct 1, 2020, 7:50 PM IST

बांका (कटोरिया):जिला के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा पंचायत के बूथ संख्या 58 के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. गुरुवार को धोबनी गांव स्थित उच्च विद्यालय लीलावरण परिसर में कड़वामारण, लीलावरण, तरगच्छा, धोबनी और नीमावरण गांव के ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसमें कड़वामारण, लीलावरण और तरगच्छा में पुल और सड़क की मांग को लेकर विधानसभा चुनाव में बूथ संख्या 58 पर वोट बहिष्कार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

लोकसभा चुनाव में मान गये थे वोटर
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन लोगों ने पुल और सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था. लेकिन जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए आश्वासन पर उनलोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

इस बार निर्णय पर अडिग दिख रहे मतदाता
लेकिन इतने लंबे समय के बाद भी उनकी इस महत्वाकांक्षी मांगों की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई. जिस कारण वो फिर से वोट बहिष्कार के निर्णय को बाध्य हुए हैं. इस बैठक में ग्रामीण अनिरुद्ध मंडल, नीलकंठ मंडल, सुदीन राय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, हलेश्वर यादव, ब्रह्मदेव मंडल, वरुण राय, दिलीप राय, साधो मंडल, टीपन यादव, भवेश राय, देवल मंडल, सुरेंद्र मंडल, रविकांत, त्रिलोकी मंडल, कुंदन तांती सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details