बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सड़क पर पलटा मक्के से भरा ट्रक, लोगों ने जमकर की लूटपाट - ट्रक पलटा

मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे कटोरिया-देवघर सड़क पर मकई भरा ट्रक सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट गया. उसमें लोड करीब 100 बोरा मकई लोगों ने लूट लिया.

banka
banka

By

Published : Jun 10, 2020, 11:19 PM IST

बांका: जिले के कटोरिया-देवघर सड़क पर चांदन थाना अंतर्गत मकई भरा एक ट्रक को मंगलवार की देर रात सड़क किनारे पलट गया. इसके बाद कुछ शरारती तत्वो ने ट्रक में लोड करीब 100 बोरा मकई लूट लिया. ट्रक के चालक ने पुलिस को इस लूट की जानकारी दी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे कटोरिया-देवघर सड़क पर मकई भरा ट्रक सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट गया. ट्रक में करीब 300 बोरा मकई लोड था. चालक द्वारा मोड़ पर गाड़ी से संतुलन बिगड़ जाने के कारण यह घटना हुई. इस घटना में चालक और खलासी को हल्की चोटें आयी है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
जानकारी के अनुसार यह ट्रक कटिहार से मकई लेकर कटक जा रहा था. चालक ने बताया कि दुर्घटना के कुछ देर बाद ही 1 बजे रात में कुछ लोगों ने ट्रक के पास आकर रस्सी काटकर करीब 100 बोरा मकई लूट लिया. इसकी सूचना चालक ने नजदीकी थाने में दी. वहीं चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि ट्रक से लूट की घटना सही प्रतीत नहीं हो रही है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details