पटना: जिले के नगर थाना अंतर्गत नवटोलिया मोहल्ला स्थित एक मदरसापरिसर में मंगलवार सुबह अचानक विस्फोट (Banka Madarsa Blast) होने से उसका एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. इस विस्फोट मामले की FSL, श्वान दस्ता समेत अन्य एजेंसिया जांच कर रही हैं. इसके साथ ही एटीएस (ATS) भी जांच करेंगी.
ये भी पढ़ें-बांका मदरसा विस्फोट मामला: हादसे के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SP के आदेश पर FIR दर्ज
मदरसे के आसापास के लोग फरार
पुलिस की छानबीन में पाया गया है कि मदरसे से 300 मीटर की दूरी पर एक खाट पर मौलवी का शव मिला था. पहले उसके घायल होने की बात कही गयी थी. मौलवी झारखंड के गोंडा का रहने वाला था. मृतक की पहचान अब्दुल सत्तार के रूप में हुई है.
विस्फोट में इमाम की मौत
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अब तक किसी और व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि इस विस्फोट में एक इमाम की मौत होने के साथ ही करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. हालांकि सभी घायल फरार हैं. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटा रही है. इस घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है.