बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव- 'मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए हिन्दू - मुस्लिम कार्ड खेल रही सरकार - banka latest news

सभा में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोदी, योगी और नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि नीतीश पर विश्वास नहीं किया जा सकता उनकी कथनी और करनी में अंतर है.

Banka
Banka

By

Published : Feb 9, 2020, 2:51 PM IST

बांका:जिले के मेडा मोड़ खेल मैदान में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान जाप अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता को मंहगाई, बेरोजगारी आदि मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए हिन्दू मुस्लिम का कार्ड खेल रही है.

'नीतीश की कथनी और करनी में अंतर'
सभा में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोदी, योगी और नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि नीतीश पर विश्वास नहीं किया जा सकता उनकी कथनी और करनी में अंतर है. बीते साल कंपनी ने 3,000 करोड़ का मुनाफा कमाया. इसे भी मोदी सरकार निजीकरण कर अंबानी के हाथों में बेचने पर आमदा है.

'ध्यान भटका रही केंद्र सरकार'
पप्पू यादव ने कहा कि मोदी सरकार के राज में 41 हजार उद्योग बंद हो गए. बेरोजगारी चरम पर है और विकास दर न्यूनतम स्तर पर है. इस से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार हिंदू मुस्लिम कार्ड खेल कर देश को विभाजित करने की साजिश रच रही है.

'जारी रहेगा आंदोलन'
जाप संरक्षक ने कहा कि गंगा जमुना के इस तहजीब वाले देश में इसे चलने नहीं दिया जाएगा. हिंदू, मुस्लिम, अगला और पिछला हम सभी भारतवासी हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षा और रोजगार हमारा मुख्य नारा है इसीलिए इसे हासिल करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details