बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर प्रखंड के पंचायत समितियों की बैठक आगामी 23 नवंबर को शहर के प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी बीडीओ राकेश कुमार ने दिया. बैठक 23 नवंबर को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में दोपहर 12:30 बजे शुरू हो जाएगी.
23 नवंबर को पंचायत समिती की बैठक, कई विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद - बांका लेटेस्ट न्यूज
बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को शहर के प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक की सूचना सभी अधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए दे दिया गया है.
बांका
पंचायत समिति की बैठक
बीडीओ ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी, बिजली विभाग के जेई, पीएचडी विभाग के जेई शामिल रहेंगे. इसके साथ ही मनरेगा पीओ, खद्यान्न विभाग के अधिकारी, समेत अन्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि बैठक की सूचना सभी अधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए दे दिया गया है.
अधिकारियों की बैठक
- अमरपुर प्रखंड के पंचायत समितियों की बैठक
- 23 नवंबर को शहर के प्रखंड कार्यालय परिसर में होगी आयोजित
- बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित कई अधिकारी होंगे शामिल
- पत्र निर्गत कर सभी अधिकारियों को दी गई बैठक की सूचना