बांका(अमरपुर): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला अमरपुर थानाक्षेत्र के जैठोर पुल के पास का है. जहां ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया.
बांका: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक घायल - बांका न्यूज
बांका में सड़क हादसे में एक शिक्षक घायल हो गए. शिक्षक ने बताया कि जैठोर पुल के पास सामने से आ रही बालू लदी ट्रक ने उन्हे धक्का मार दिया. जिसकी वजह से वह घायल हो गए.
सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर अशोक कुमार साह की ओर से घायल शोएब आलम का प्राथमिक उपचार किया गया. अस्पताल परिसर में जख्मी ने बताया कि वह अमरपुर थाना क्षेत्र के विश्वम्भरचक गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. शुक्रवार की सुबह यह अपने घर धौरेया थाना क्षेत्र के करहरिया गांव से बाइक पर सवार होकर विद्यालय जा रहा था. इसी दौरान जैठोर पुल के पास सामने से आ रही बालू लदी ट्रक ने धक्का मार दिया. जिसकी वजह से वह घायल हो गया.
- सड़क हादसा
तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक शिक्षक घायल.
स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल में कराया गया भर्ती.
अमरपुर थानाक्षेत्र के जैठोर पुल के पास की घटना.
घायल मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर हैं पदस्थापित .