बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: बांका में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत - बांका में ठनका गिरने से मौत

बिहार के बांका ( Banka ) में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति खेत में धान का बिचड़ा डालने के लिए जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.

वज्रपात
वज्रपात

By

Published : Jul 1, 2021, 10:44 AM IST

बांका: जिले में गुरुवार की सुबह से लगातार बारिश ( Rain In Banka ) हो रही है. इसी बीच अमरपुर थाना ( Amarpur police station ) क्षेत्र के कामदेवपुर गांव ( Kamdevpur Village ) में आकाशीय बिजली ( Lightning In Bihar ) की चपेट में आने से एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शंभू हरिजन के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें:Banka News: इंजीनियर को जूता मारने वाले 'चेयरमैन साहब' हुए गिरफ्तार

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत
बताया जा रहा है कि शंभू हरिजन धान का बिचड़ा डालने के लिए खेत की जुताई करा दिया था. जिसके बाद गुरुवार की सुबह वह घर से बिचड़ा डालने के लिए निकला था. नगधा बांध के समीप अपने खेत की ओर जा रहा था कि तभी तेज वर्षा के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:ट्रक ड्राइवर की पत्नी से खलासी करता था बात, प्राइवेट पार्ट काटकर सड़क पर फेंका

परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों ने आनन-फानन में शंभू हरिजन को अमरपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ें:बांका: पत्नी से विवाद में पति ने लगाई फांसी, ग्रामीणों ने कहा- कर्ज से दबा था शख्स

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details