बांका: शुक्रवार को जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.
बांका में चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, लोगों में दहशत का माहौल - बांका
जिले में चौथे कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. 38 वर्षीय युवक जिले के कोरियंदा गांव का रहने वाला है.
जिले में चौथे कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. 38 वर्षीय युवक जिले के कोरियंदा गांव का रहने वाला है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर की है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि काफी समय के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. युवक बांका थाना क्षेत्र के ककबारा पंचायत के कोरियांधा गांव का रहने वाला है.
जिला प्रशासन तत्परता से कर रहा काम
बता दें कि, कोरोना पॉजिटिव मरीज की जांच भागलपुर से की गई थी. जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव युवक की ट्रेवल हिस्ट्री पता लगाने में जुट गई है.