बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक महीने का बिजली बिल 1 लाख 13 हजार 345, बांका में उपभोक्ता का सिर चकराया - negligence of electricity department

अगर आप बिहार में रहते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. आप अपने बिजली बिलों को संभालकर रखें. वरना कब ज्यादा आ जाए और आप चक्कर में पड़ जाएं, कोई नहीं जानता. आगे पढ़ें पूरी खबर.

electricity bill Etv Bharat
electricity bill Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 4:06 PM IST

बांका :बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन पर जब आप जाते होंगे तो लिखा देखे होंगे, 'यात्री अपने सामान की रक्षा स्वयं करें'. अगर आप बिहार में रहते हैं तो ना सिर्फ अपने सामान की रक्षा करें, बल्कि बिजली मीटर भी ध्यान रखें. वरना जितनी बिजली आप खर्च नहीं किए होंगे, उससे 30 से 40 गुणा ज्यादा आपको बिल थमा दिया जाएगा.

बांका में बिजली बिल में हेराफेरी :आपको यह सुनकर आश्चर्य जरूर लगा होगा लेकिन यह सौ टका सच है. कुछ ऐसा ही बांका जिला में हुआ है. जयपुर थाना अंतर्गत खैरखुट्टी गांव में रहने वाली मालती देवी को जब बिजली बिल थमाया गया तो वह सन्न रह गयी. सोचिए न, अगर आपको एक महीने का बिल 1 लाख 13 हजार से ज्यादा दिया जाएगा तो आपका रिएक्शन भी ऐसा ही होगा.

एक महीने का औसतन बिल :मालती देवी के पति का नाम शालीग्राम यादव है. जिसके घर बिजली विभाग ने विद्युत कनेक्शन लगा रखा है. जिसका कंज्यूमर नम्बर 2235208225831 और मीटर नंबर 1844771 है. पिछले महीने यानी नवंबर में जब उनका बिजली बिल बना था, तो 4239 रूपए का बिल रिडिंग निकला था. 9-11-2023 को यह बिल बना था और बिल देने की अंतिम तारीख 24 नवंबर थी.

दो महीने में बिल का अंतर.

बिल देखकर माथा चकरा गया :अगले महीने यानी दिसंबर में जब बिल आया तो राशि 1,13,345 हो गया. मतलब पिछले बिल से 1,09,106 रुपये ज्यादा. 13 दिसंबर को यह बिल बना था. जिसमें कहा गया था कि अगर आप 28 दिसंबर तक बिल जमा नहीं करेंगे तो आपके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.

शिकायत के बाद बिल में सुधार किया गया :फिर क्या था शिकायत का दौर शुरू हो गया. मालती देवी के परिवार वाले बिजली विभाग में शिकायत करने पहुंच गए. जब बिजली विभाग ने इसको ठीक से देखा तो 1,13,345 रुपये का बिल 4,569 रुपये हो गया. यह तो गनीमत है कि उपभोक्ता ने अपने पूर्व के बिल का सारा डिटेल्स रखा था, अन्यथा इस बेचारे गरीब को लेनी की देनी पड़ जाती.

बिजली विभाग के लोगों ने नहीं दी कोई जानकारी :बिजली विभाग के JE को फोन लगाया गया तो फोन बंद बता रहा है. इस मामले में कोई भी बिजली विभाग के कर्मी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी कई ग्राहक नाहक ऐसे चक्कर में पड़ कर विभाग का चक्कर लगाने को विवश हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें :-

बिजली विभाग का यह कैसा मजाक! चार बाई चार की दुकान में भेज दिया लाखों का बिल, सदमें में दुकान मालिक

Bihar News: केंद्र सरकार का नया बिजली बिल नियम, दिन में सस्ती और रात में महंगी होगी बिजली

पानीपुरी वाले को आया 1.75 लाख का बिजली बिल, बिलखते हुए कहा-कोई सुनने वाला नहीं

मीटर बंद पर 1 साल में आया 53000 का बिजली बिल, CM से गुहार लगाने जनता दरबार पहुंचा पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details