बांका :बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन पर जब आप जाते होंगे तो लिखा देखे होंगे, 'यात्री अपने सामान की रक्षा स्वयं करें'. अगर आप बिहार में रहते हैं तो ना सिर्फ अपने सामान की रक्षा करें, बल्कि बिजली मीटर भी ध्यान रखें. वरना जितनी बिजली आप खर्च नहीं किए होंगे, उससे 30 से 40 गुणा ज्यादा आपको बिल थमा दिया जाएगा.
बांका में बिजली बिल में हेराफेरी :आपको यह सुनकर आश्चर्य जरूर लगा होगा लेकिन यह सौ टका सच है. कुछ ऐसा ही बांका जिला में हुआ है. जयपुर थाना अंतर्गत खैरखुट्टी गांव में रहने वाली मालती देवी को जब बिजली बिल थमाया गया तो वह सन्न रह गयी. सोचिए न, अगर आपको एक महीने का बिल 1 लाख 13 हजार से ज्यादा दिया जाएगा तो आपका रिएक्शन भी ऐसा ही होगा.
एक महीने का औसतन बिल :मालती देवी के पति का नाम शालीग्राम यादव है. जिसके घर बिजली विभाग ने विद्युत कनेक्शन लगा रखा है. जिसका कंज्यूमर नम्बर 2235208225831 और मीटर नंबर 1844771 है. पिछले महीने यानी नवंबर में जब उनका बिजली बिल बना था, तो 4239 रूपए का बिल रिडिंग निकला था. 9-11-2023 को यह बिल बना था और बिल देने की अंतिम तारीख 24 नवंबर थी.
बिल देखकर माथा चकरा गया :अगले महीने यानी दिसंबर में जब बिल आया तो राशि 1,13,345 हो गया. मतलब पिछले बिल से 1,09,106 रुपये ज्यादा. 13 दिसंबर को यह बिल बना था. जिसमें कहा गया था कि अगर आप 28 दिसंबर तक बिल जमा नहीं करेंगे तो आपके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
शिकायत के बाद बिल में सुधार किया गया :फिर क्या था शिकायत का दौर शुरू हो गया. मालती देवी के परिवार वाले बिजली विभाग में शिकायत करने पहुंच गए. जब बिजली विभाग ने इसको ठीक से देखा तो 1,13,345 रुपये का बिल 4,569 रुपये हो गया. यह तो गनीमत है कि उपभोक्ता ने अपने पूर्व के बिल का सारा डिटेल्स रखा था, अन्यथा इस बेचारे गरीब को लेनी की देनी पड़ जाती.