बांका: फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक 55 वर्षीय कैलू तूरी के शव को ओल्हानी गांव ले जाया गया. शव के गांव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजन मुआवजा की मांग को लेकर बांका-बेलहर मुख्य सड़क जाम कर दिया. साथ ही मार्ग के बीच में शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबादः NH-2 पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल
बीते बुधवार को हुई थी घटना
दरअसल, बुधवार की रात कैलू तुरी केड़िया दूबे बाबा स्थान से यज्ञ देखकर वापस अपने घर ओल्हानी लौट रहे थे. जहां बांका-बेलहर मार्ग पर केड़िया हाट के समीप एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. जिसमें उनका दोनों पैर टूट गया. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें:अररिया: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत गंभीर
थानाध्यक्ष ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
परिजन दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने और मुआवजा की मांग को लेकर बांका-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग को लगभग 2 घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पर विराम लगा दी गई. सूचना मिलने पर डूमर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लगातार समझाने के बाद भी परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. वहीं जब थानाध्यक्ष ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. जिसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार कराने के लिए निकले.