बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार तिवारी की शनिवार शाम को मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले एक सप्ताह से सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रसित थे. थाना परिसर में ही बने अपने सरकारी आवास में तिवारी अपनी पत्नी के साथ रहते थे. उन्हें कोई संतान नहीं थी.
एक सप्ताह से चल रहा था इलाज
विगत एक सप्ताह से उनकी बीमारी का इलाज प्राईवेट क्लिनिक में चल रहा था. शनिवार को अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद रेफरल अस्पताल को सूचना दी गई. यहां से एम्बुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. वहीं चेकअप के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौत के बाद तरह-तरह की हो रही है चर्चा
मौत की सूचना मिलते ही तरह-तरह के चर्चाओं से बाजार गर्म हो गया, जिसके कारण पूरे शहर में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. दहशत इस कदर था कि शहर के सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. एएसआई विजय कुमार तिवारी मूलरूप से यूपी के देवरिया जिला के पिपराबेन गांव के निवासी थे. वे फुल्लीडुम्मर थाना में काफी दिनों तक थे. धार्मिक प्रवृत्ति के होने के कारण फुल्लीडुम्मर थाना में बजरंगबली मंदिर का निर्माण भी कराया था.
लोगों में रहता था उनके नाम का दहशत
अमरपुर थाना परिसर के बजरंगबली मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के लिए कार्य कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. वह एक तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के नाम से भी जाने जाते थे. लॉकडाउन में भी लोगों के बीच उनके नाम का दहशत था, जिसके कारण नियम तोड़ने से आमलोग भय खाते थे.
जौन के थानाध्यक्ष की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव
रेफरल प्रभारी डा. अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को ही विजय कुमार तिवारी का रेफरल अस्पताल में रेपिड जांच कराया गया था. जिसमें निगेटिव आया था. दारोगा के मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. इसके अलावे रजौन के थानाध्यक्ष नीरज तिवारी की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव पाई गई है.