बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत.. दूसरे की हालत नाजुक - Doctor Ashok Kumar Shah

बांका जिले के अमरपुर में सिहुड़ी-कटोरिया सड़क (Accident In Bihar) पर दुर्घटना हुई है. इसमें बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका सड़क दुर्घटना
बांका सड़क दुर्घटना

By

Published : Apr 17, 2022, 4:05 PM IST

बांका:बिहार के बांका जिले के (Accident In Banka) अमरपुर में सिहुड़ी-कटोरिया सड़क पर दुर्घटना (Accident On Sihudi Katoria Road) हो गई. सड़क के नजदीक बलुआ मैदान के पास बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौतहो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के कुमरथ मोड़ निवासी साजन पासवान (33 वर्ष) के रूप में हुई. साथ में घायल शख्स मृतक के चाचा बताए जाते हैं.



ये भी पढ़ें- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या

कैसे हुई घटना: भागलपुर जिला के कुमरथ मोड़ निवासी बीरबल पासवान रविवार को अमरपुर गया था. वह अपने चाचा साजन पासवान को भी साथ लाया था. अमरपुर शहर स्थान के दिग्घी पोखर स्थित अपने मौसा हरी पासवान के घर शादी कार्ड लेकर आया था. बीरबल अपने चाचा के साथ सिहुड़ी होते हुए कुमरखाल जाने के लिए निकला. कुछ ही दूरी जाने के बाद सामने से मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दिया.

इस घटना में मौके पर ही साजन पासवान की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार चाचा बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अमरपुर अस्पताल में दी. जहां से एम्बुलेंस के द्वारा ज़ख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. अस्पताल परिसर में ज़ख्मी को डॉ अशोक कुमार साह (Doctor Ashok Kumar Shah) ने प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- परिजन का दाह संस्कार कर लौट रहे बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 50 से अधिक लोग घायल

घटना की जानकारी:मौके पर जख्मी ने बताया कि मेरे छोटे भाई मिथुन पासवान की शादी 23 अप्रैल को होनी है. जिसका निमंत्रण कार्ड बांटने अपने चाचा के साथ अमरपुर आया था. घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु महिला दारोगा, सहायक अवर निरीक्षक दीनानाथ राय और पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने बांका भेज दिया. घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों ने ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार (SHO Sunil Kumar) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details