बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कल अराजपत्रित कर्मचारी संघ का राष्ट्रव्यापी आंदोलन, 11 ट्रेड यूनियन और 40 महासंघ का समर्थन

बांका में 8 जनवरी को अराजपत्रित कर्मचारी संघ राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगा. इसके तहत 11 ट्रेड यूनियन और 40 महासंघ अपना समर्थन देते हुए एक दिवसीय हड़ताल करेंगे.

By

Published : Jan 7, 2020, 1:21 PM IST

banka
8 जनवरी को अराजपत्रित कर्मचारी संघ का राष्ट्रव्यापी आंदोलन

बांकाः बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के बैनर तले शहर के पुराने अस्पताल परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अजय चौहान ने की. संघ अपनी मांगों को लेकर 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगा. बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार करने को लेकर चर्चा की गई.

आम लोग परेशान
अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अजय चौहान ने बताया कि संघ सरकार की नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगा. इसके तहत 11 ट्रेड यूनियन और 40 महासंघ अपना समर्थन देते हुए एक दिवसीय हड़ताल करेंगे. सभी कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन कटवाकर इस हड़ताल में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ठेका, मानदेय और कम मजदूरी पर काम करने की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है. महंगाई सातवें आसमान पर है. इससे आम लोग परेशान हैं.

8 जनवरी को अराजपत्रित कर्मचारी संघ का राष्ट्रव्यापी आंदोलन

कई मुद्दों पर आंदोलन
भाकपा नेता सह पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल मुख्य रूप से
⦁ कर्मचारियों के शोषण,
⦁ अनुबंध पर बहाली,
⦁ सभी सरकारी विभागों का निजीकरण,
⦁ किसानों की हकमारी सहित अन्य मुद्दों पर की जाएगी.
इसमें पूरे हिंदुस्तान के कामगार मजदूर, छात्र, किसान, नौजवान शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details