बांका :बिहार के बांका में नवविवाहिता की मौत हो गयी है. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत के रंगापथार गांव में स्वेता देवी की संदेहास्पद मौत हो गयी है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप (murder of newly married in banka) लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़े:पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बांका में बहू को जहर देकर मार डाला : मृतका स्वेता देवी (22 वर्षीया) गांव के ब्रह्मदेव यादव की पत्नी थी. घटना को लेकर मृतका की मां करमी देवी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर सोमवार शाम को मामला दर्ज कराया है. जिसमें मृतका के पति ब्रह्मदेव यादव, सास होरीला देवी सहित आधे दर्जन लोगों को नामजद किया है. आरोप है कि सास से झगड़ा करने के कारण विवाहिता को सभी ने मिलकर जहर खिलाकर मार डाला.
एक साल पहले हुई थी शादी : इस संदर्भ में मृतका की मां (जो झारखंड के गोड्डा में रहती है) ने पुलिस से बताया है कि उसकी बेटी की शादी एक साल पूर्व ब्रह्मदेव यादव से हुई थी. रविवार रात स्वेता एवं उसकी सास में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसे जहर देकर मार दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों से मायके वालों को मिली. इधर चर्चा है कि सास से विवाद के कारण विवाहिता ने जहर खाकर खुद अपनी जान दे दी.