बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में मुखिया पति की बम और गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप - Banka Crime News

बांका में लगातार बढ़ रहे अपराध से आम लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. रविवार को चांदन में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद अमरपुर में जहरीली शराब से सोमवार तक एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. अब सोमवार की शाम अपराधियों ने एक मुखिया पति की गोली और बमों से हत्या कर दी है. पढ़िये पूरी खबर..

बांका में मुखिया पति की हत्या
बांका में मुखिया पति की हत्या

By

Published : Mar 21, 2022, 10:55 PM IST

बांका: बिहार के बांका में अपराध की घटनाएं (Crime In Banka) लगातार हो रही है. सोमवार देर शाम करीब 5 बजे अपराधियों ने मुखिया पति की गोली मारकर हत्या (Mukhiya Husband Shot Dead In Banka) कर दी है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला कटोरिया के जमदाहा बाजार हाट की है.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने भी माना नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या में नक्सलियों का हाथ, जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन

मुखिया पति की हत्या: मृतक की पहचान बांका प्रखंड के दोमुहान की मुखिया रेखा देवी के पति ज्योतिष महतो के रुप में हुई है. ज्योतिष महतों को अपराधियों ने छह गोलियां मारी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के गांव गऊवाबखार में इस घटना से मातम का माहौल है. वहीं परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

बाजार में अपराधियों ने मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुखिया पति अपने स्कॉर्पियो से जमदाहा बाजार आये हुए थे. वह अपनी गाड़ी को बाजार में खड़ी कर पान खाने के लिए मूलचंद साह की पान की दुकान पर गये थे. जहां से वापस लौटने के क्रम में अपराधियों ने मुखिया पर चार बम और पांच गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी अपराधी हथियार को लहराते हुए जयपुर-चिड़ियामोड़ के रास्ते में फरार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी और बांका थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-Gopalganj Crime: मुखिया हत्याकांड का खुलासा, पांच लाख रुपए में तय हुआ था सौदा, तीन सुपारी किलर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details