बांका:जिले से कई राज्यों में जाने के लिए नई रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर सांसद गिरधारी यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने मुंगेर, देवघर, सुल्तानगंज, भागलपुर और बांका से झारखंड के लिए भी ट्रेन चलाने की मांग की. वहीं, सांसद ने अपने पत्र में जिले के लोगों को हो रही परेशानी के बारे में जिक्र किया.
बांका: MP गिरधारी यादव ने नई ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र - Banka MP Girdhari Yadav demands to run the train
सांसद गिरधारी यादव ने बांका से नई दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े शहरों में ट्रेन के परिचालन की मांग रेल मंत्री से की है. साथ ही उन्होंने बांका से रांची के साथ-साथ मुंगेर से जसीडीह के बीच इंटरसिटी ट्रेन चलवाने की भी मांग की .
सांसद ने पत्र के माध्यम से कहा कि भागलपुर जिले के विभाजन के बाद बांका जिला का सृजन हुआ. यह जिला प्राचीन समय से ही उद्योग धंधों का क्षेत्र रहा है. यहां हथकरघा, शिल्क उद्योग, लघु और कृषि उद्योग के साथ-साथ श्रमजीवियों का बहुत बड़ा केंद्र रहा है. लेकिन बड़े शहरों से बांका के लिए सीधी ट्रेन नहीं रहने की वजह से उद्योग करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इससे इनका व्यापार भी प्रभावित होता है. इसलिए रेल मंत्री से आग्रह है कि बांका से नई ट्रेन के परिचालन को मंजूरी दी जाए.
बांका से नई दिल्ली के बीच चलाई जाए ट्रेन
बांका सांसद गिरधारी यादव ने बताया कि रोजगार के लिए यहां से लोग दूसरे राज्यों में जाते हैं. फिर भी बांका से कोई सीधी ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली के लिए नहीं है. इसलिए रेल मंत्री से आग्रह है कि बांका से नई दिल्ली के लिए ट्रेन के परिचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए.
बांका से रांची के बीच ट्रेन चलाने की मांग
इसके अलावा सांसद ने कहा कि जिले के लोगों को नई दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाने के लिए भागलपुर या जसीडीह जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है. साथ ही सांसद गिरधारी यादव ने मुंगेर से देवघर और बांका से रांची के बीच ट्रेनों के परिचालन करने की मांग की.