बांका: जिले के धोरैया प्रखंड स्थित सीएचसी में डॉक्टर और एएनएम की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को जयपुर पंचायत के परिहार गांव निवासी तौकीर आलम की 30 वर्षीय पत्नी फरजाना खातून अपने परिजनों के साथ प्रसव कराने पहुंची थी. अस्पताल पहुंचने के आधा घंटा के अंदर प्रसूता फरजाना ने मृत बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद फरजाना को अत्यधिक ब्लीडिंग शुरू हो गई, जिसके चलते आनन-फानन में फरजाना को चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया, लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर और एएनएम पर लापरवाही आरोप लगाया है.
अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
वहीं, प्रसूता के साथ अस्पताल पहुंची पड़ोसी जमीला बेगम ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक भी दवाई प्रसूता को नहीं दी गई. प्रसूता को दी जाने वाली सारी दवाई परिजनों को बाहर से खरीदनी पड़ी. लेकिन हद तो तब हो गई जब प्रसूता की स्थिति नाजुक देखकर एएनएम ने परिजनों से रजिस्टर पर अंगूठा के निशान लगाते हुए अस्पताल से बाहर कर दिया.