बांका(चांदन):जिले के चांदन थाना क्षेत्र में एक नबालिग के साथ प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इसके बाद परिजन ने पुलिस में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बांका: शादी का झांसा देकर नबालिग के साथ यौन शोषण, पुलिस में मामला दर्ज
बांका में नबालिग लड़की के साथ यौन शोषण करने का मामला समाने आया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
पीड़ित लड़की ने लिखित आवेदन चांदन थाने में देकर बताया है कि उसके गांव का लड़का उससे शादी करने की बात कह कर उसे प्रेम के जाल में फंसाया था. 15 अगस्त की रात के 11 बजे वह उसके घर आया और उसे जबरन अपने साथ चलने को कहा. लेकिन जब उसने बिना शादी किए जाने से इंकार कर दिया. तो उसे जबरदस्ती उठाकर रेलवे स्टेशन की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि शुरुआती दौर में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. पीड़िता के नाबालिक होने के कारण इस मामले को महिला थाना भेजने के बारे में सोचा जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.