बांका: बांका में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना अमरपुर प्रखंड के एक गांव की है. मामले को लेकर बच्ची के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बच्ची अपने हम उम्र दो बच्चियों के साथ घास काटने बहियार गयी थी. थोड़ी देर के बाद दो बच्ची शोर मचाते हुए गांव पहुंची. उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजनों के साथ बहियार पहुंचा तो देखा गांव का एक युवक वहां मौजूद था. बच्ची जमीन पर गिरी हुई थी.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों को आता देख आरोपित बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने घटना की जानकारी अमरपुर थाने में दी. सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. आरोपित एक युवक को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की जा रही है. बच्ची को महिला पुलिस अभिरक्षा में रखकर मेडिकल जांच करायी जा रही है.