बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 7 लाख की लागत से बने सीढ़ी घाट का MLC ने किया उद्घाटन - बांका में एमएलसी ने घाट का किया उद्घाटन

बांका में एमएलसी मनोज यादव ने उल्ही बांध पर बने सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया. घाट के बनने से लोगों में स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

banka
एमएलसी मनोज यादव

By

Published : Jul 2, 2020, 9:54 PM IST

बांका (चांदन): गुरुवार को जिले के चांदन प्रखंड के उत्तरी कसवावसीला पंचायत में उल्ही बांध पर सीढ़ी घाट का उद्घाटन एमएलसी मनोज यादव ने किया. बेलहर और चांदन की सीमा पर स्थित अति उपेक्षित और नक्सल प्रभावित माना जाने वाला उत्तरी कसवावसीला में सात लाख की लागत से बने इस सीढ़ी घाट के उद्घाटन के बाद लोगों में खासा उत्साह देखा गया.

सीढ़ी घाट बनाने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से इस बांध पर सीढ़ी घाट बनाने की मांग की जा रही थी. जो अब पूरा हो सका है. एमएलसी मनोज यादव ने बताया कि गांव में और भी विकास के लिए योजनाओं को लाया जा रहा है. ताकि उपेक्षित कहा जाने वाला गांव अब विकसित की श्रेणी में आ सके.

सीढ़ी घाट का उद्घाटन करते एमएलसी

कई लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर मुखिया रामानंद पंडित, मुखिया सुबोध यादव, के अलावे सियाराम, रविंद्र, आनन्द, दिनेश, रमेश सहित बड़ी संख्या में अगल बगल के ग्रामीण भी उपस्थित थे.

एमएलसी मनोज यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details