बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विधायक रामनारायण मंडल ने एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Advanced Life Support Ambulance

विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि बांका के मरीजाें को इससे काफी सहूलियत मिलेगी. इससे पहले गंभीर रूप से बीमार लोगों को साधारण एम्बुलेंस से ही बाहर भेजा जाता था. जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को काफी परेशानी होती थी. सदर अस्पताल को एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस मुहैया करा देने के बाद लोगों की शिकायतें कम हो जाएंगी, क्योंकि इस एम्बुलेंस में सारी आधुनिक मशीनें लगी हुईं हैं.

बांका
बांका

By

Published : Mar 20, 2021, 8:52 PM IST

बांका:जिला खनन विभाग कार्यालय की ओर से एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस को जिलावासियों की सेवा के लिए प्रदान किया गया. एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस को पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल ने डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान, सीएस डॉ. सुधीर महतो सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल के लिए रवाना किया.

ये भी पढ़ें-अब जल्द बांका-भागलपुर रेल खंड पर दौड़ेगी विद्युत ट्रेन, DRM और CRS ने किया निरीक्षण

एम्बुलेंस से मिलेगी सहूलियत
पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि बांका के मरीजाें को इससे काफी सहूलियत मिलेगी. इससे पहले गंभीर रूप से बीमार लोगों को साधारण एम्बुलेंस से ही बाहर भेजा जाता था. जिससे गंभीर रूप से बीमार को काफी परेशानी होती थी.

डीएम और एसपी रहे मौजूद

लोगों की शिकायतें हो जाएगी कम
सदर अस्पताल को एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस मुहैया करा देने के बाद लोगों की शिकायतें कम हो जाएगी, क्योंकि इस एम्बुलेंस में सारी आधुनिक मशीन लगी हुई हैं. जो लोगाें को जीवन बचाने में कारगर साबित होगा. ये एम्बुलेंस डिफ्रीबलेटर, वेंटीलेटर, ईसीजी अन्य महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरणों से लैस है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए गहन चिकित्सा के रूप में इसका उपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बांका: दहेज लोभियों ने शबनम को मार डाला ! शौहर और ससुराल वालों पर आरोप, सभी फरार

स्वास्थ्य केन्द्र का लिया जायजा
बांका विधायक सह पूर्व रामनारायण मंडल ने बाराहाट प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया. बाराहाट में 3.50 करोड़ की लागत से बने रहे 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य कर रहे संवेदक के विरूद्ध काम में बरती जा रही सुस्ती को लेकर नाराजगी जाहिर की. संवेदक बलविंदर सिंह को कड़ी फटकार भी लगाई. बाराहाट में पिछले छह वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जबकि निर्माण कार्य दो वर्ष के अंदर ही पूरा कर लिया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details