बांका:बिहारजिले के चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत आजादनगर आदिवासी बहुल गांव में सोमवार सुबह गांव के बीच कुएं से एक युवक की लाश को बरामद किया (Youth Body Recovered In Banka) गया है. सुबह में कुएं के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने लाश को देखाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर एसआई चंचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा.
पढ़ें-बांका में जमीन विवाद: दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग.. युवक के सिर में फंसी गोली
"लाश पर किसी तरह का जख्म का कोई भी निशान नहीं है. इसलिए पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का सही पता चल सकेगा. लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है."-नसीम खान, थानाध्यक्ष
3 दिनों से लापता था मृतकःमृत युवक की पहचान उसी पंचायत के जुगड़ी गांव निवासी दिलीप पुझार 35 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक के गांव जुगड़ी से पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की. वह 3 दिनों से लापता था. दिलीप पुझार की पहचान के बाद उसे घर में कोहराम मच गया. लाश में बदबू आ रहा था, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को ही उसकी मृत्यु हो गई थी. मृतक की मां कलावती देवी और पत्नी झलसी देवी ने बताया कि तीन दिन पूर्व वह अपने घर से जुगड़ी गांव एक शादी की बात पक्की करने अगुआ बन कर आया था. फिर वह वापस नहीं लौटा. उसी दिन से उसकी खोज की जा रही थी. आसपास सभी घरों और कुएं पर उसकी खोज की गई पर उसका कोई पता नही चला.
नशे में कुएं में गिरने की आशंकाःपत्नी झलसी देवी ने बताया कि उसके पति ने आजादनगर में कुछ जमीन की खरीद की थी. उस जमीन पर घर बनाने के लिए उसने बालू भी गिराया गया था. पर उसकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शराब के सेवन का आदि था. अंदेशा जताया जा रहा है कि नशे में कुएं में गिर जाने से उसकी मौत हुई होगी. मृतक को चार छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. वह ही उस घर का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था.
पढ़ें-बांका : लूट में असफल नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली